आज इंदौर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा और स्वच्छता का गूंजेगा संदेश

यात्रा में सबसे आगे घोड़ों पर महापुरुषों की वेशभूषा में युवा रहेंगे। साधु-संत बग्घियों में रहेंगे। यात्रा का नेतृत्व सिख समाजजन द्वारा किया जाएगा। उनके पीछे जैन समाजजन, फिर बोहरा समाजजन और विभिन्न समाजों और संगठनों के लोग शामिल रहेंगे।

इंदौर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर में 13 अगस्त बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राजबाड़ा से गांधी हॉल तक निकलने वाली इस यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव व अन्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक शामिल होंगे। यात्रा के लिए एक बड़ा मंच राजवाड़ा के सामने लगाया गया है। पूरे मार्ग पर 40 से ज्यादा स्वागत मंच लगाए गए है।

भाजपा के इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि यात्रा में सबसे आगे घोड़ों पर महापुरुषों की वेशभूषा में युवा रहेंगे। साधु-संत बग्घियों में रहेंगे। यात्रा का नेतृत्व सिख समाजजन द्वारा किया जाएगा। उनके पीछे जैन समाजजन, फिर बोहरा समाजजन और विभिन्न समाजों और संगठनों के लोग शामिल रहेंगे। स्काउट, एनसीसी कैडेड्स भी इसमें शामिल होंगे। राजकमल का ब्रॉस बैंड के साथ ही, पुलिस का बैंड, डीजे के गाड़ियां, ढोल के साथ ही मुस्लिम समाजजन भी इसमें शामिल होगा। बोहरा समाज और जैन समाजजन भी अपने-अपने बैंड के साथ शामिल होंगे।

सजे रथ में सवार होंगे सीएम
तिरंगा यात्रा में खासतौर से सजाए गए रथ में सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा सवार होंगे। सीएम दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद इंदौर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com