एजेंसी/ नई दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आज शाम दिल्ली के इण्डिया गेट पर मेगा शो होगा जिसमें बालीवुड के लोग भी शामिल होंगे. जश्न का यह आयोजन 5 घंटे चलेगा. ‘जरा मुस्कुरा दो’ को आर. माधवन होस्ट करेंगे, वहीँ अमिताभ बच्चन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ पर प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा अभिनेत्री विद्या बालन स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अपना कार्यक्रम पेश करेंगी.
खबरों के अनुसार इस आयोजन में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा गायक कैलाश खेर और इंडियन आइडियल के नन्हे कलाकार नाहिद भी विशेष प्रस्तुति दे सकते हैं. साथ ही सरकार की उपलब्धियों की झलकियाँ भी दिखाई जाएंगी.
इस जश्न में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कैबिनेट के सभी सहयोगी शामिल होंगे. इस आयोजन में जनता हिस्सा नहीं लेगी. इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal