लोकसभा चुनाव-2019 में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी चारों तरफ सुर्खियों में बने हुए है। सूरत के पैरोल प्वाइंट पर सरगम कॉम्प्लेक्स में एक आईस्क्रीम पार्लर प्राधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली फ्लेवर में कुल्फी बेच रहा।

ये कुल्फी फिलहाल सीताफल ओर आम के स्वाद में मिल रही है। यह कुल्फी मोदी कुल्फी के नाम से उपलब्ध है। इस कुल्फी को तैयार करने का कन्सेप्ट विवेक अजमेरा का है। विवेक अजमेरा पेशे से एक एमबीए प्रोफेशनल हैं और एमबीए पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद वे एक कुल्फी की शॅाप संचालित कर रहे हैं। 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। इस खुशी में 50 प्रतिशत का डिसकाउंट भी रखा गया है। बता दें, वैसे तो इस कुल्फी की कीमत 280 रुपये है, लेकिन 30 तारीख तक ये 140 रुपये में मिलेगी। विवेक अजमेरा इस आईस-क्रीम पार्लर के मालिक है। वह बताते हैं कि कारीगरों ने 24 घंटे में ऐसी 200 कुल्फियां तैयार की हैं इसी के कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। आमतौर पर आईस्क्रीम नर्म होती है लेकिन ये कुल्फी थोड़ी सख्त होती है। इस कुल्फी पूरी तरह से प्राकृतिक पदार्थों से बनी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal