आगरा में वायु प्रदूषण ताजनगरी में बारिश बंद होते ही हवा में बढ़ी कार्बन मोनो ऑक्‍साइड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूअाइ) 50 दर्ज किया गया, जो कि सोमवार के एक्यूआइ 24 से अधिक रहा। यहां हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक रही। वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में रही।

संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को आगरा में एक्यूआइ 50 रहा। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक रहती है। अगस्त में यह छठा अवसर था, जब वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में रही। इससे पूर्व एक्यूआइ सात अगस्त को 39, 12 को 45, 13 को 31, 21 को 40, 24 को 24 रहा था। जबकि जुलाई में एक्यूआइ 11 जुलाई को 40, 28 को 45 और 29 को 37 रहा था। सोमवार को देश में सबसे स्वच्छ शिलांग रहा, जहां एक्यूआइ 14 था। यहां कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 25 गुना से अधिक रही। जबकि अति सूक्ष्म कणों की मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम रही।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

मंगलवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 7, 101, 44

नाइट्रोजन डाइ-आॅक्साइड, 9, 15, 12

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 3, 83, 25

ओजोन, 3, 96, 11

अति सूक्ष्म कण, 14, 58, 25

सोमवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 8, 64, 73

नाइट्रोजन डाइ-आॅक्साइड, 9, 14, 11

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 1, 77, 22

ओजोन, 3, 102, 8

अति सूक्ष्म कण, 3, 56, 25

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com