मालदीव और भारत के रिश्तों में आई गरमाहट अब लगातार कम हो रही है। इसकी वजह बना है चीन। चीन के बहकावे में
आकर मालदीव की मौजूदा सरकार भारत से अपने रिश्ते न सिर्फ खराब कर रही है बल्कि खत्म करने की ओर बढ़ रही है। ये सबकुछ मौजूदा सरकार के कार्यकाल में तेजी से हुआ है। वहीं मालदीव में इसी वर्ष सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं। मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन जहां चीन के काफी करीब हैं वहीं पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद भारत के काफी करीब रहे हैं। ऐसे में भारत की निगाह मालदीव में चुनाव पर भी है। मौजूदा सरकार के साथ भारत के संबंधों में आई तल्खी के चलते सरकार की नजर वहां के राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal