आखिर किस कारण महिलाओं की शर्ट के बटन होती है बाईं तरफ, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

क्‍या आपने कभी इस बात को नोटिस किया है कि लड़कों की शर्ट में राइट साइड बटन होते हैं, जबकि लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड बटन होती हैं। कई लोगों को इसके पीछे की खास वजह नहीं मालूम होती है। इसके लिए लोगों ने अपने आपसे कई कहानियां गढ़ लीं और तर्क लगा लिए।

एक सिद्धांत के अनुसार, 19वीं शताब्‍दी में उच्‍च वर्ग की महिलाओं को कई सारे वस्‍त्र पहनने पड़ते थे। ऐसे में उनकी नौकरानियों को उन्‍हें लेफ्ट साइट बटन वाले कपड़े पहनाने में आसानी रहती थी।

पुराने ज़माने में महिलाएं घोड़े चलाती थीं और ऐसे में वो लेफ्टसाइट बटन वाली शर्ट पहनती थीं ताकि हवा के कारण उनकी शर्ट खुले नहीं और अंदर का कुछ दिखाई न दें। पुरूषों को अपने बाएं हाथ से शर्ट को खोलने और उतारने में आसानी होती है इसकी वजह से उनकी शर्ट के बटन राइट बनाने शुरू हो गए थे।

अगर आप भी जल्दबाजी में खाते हैं गरम रोटी तो हो सकता है कैंसर, सच्चाई जानकर हिल जायेंगे

महिलाएं बाएं ओर अपने बच्‍चों को आसानी से गोद ले लेती हैं और दाएं हाथ को खुला रखती है जिससे वो आसानी से ड्रेस को उतार सकती हैं। साथ ही उन्‍हें ब्रेस्‍टफीडिंग भी करवा सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com