अगर आप भी आकर्षक दिखना चाहती हैं तो कलरफुल नेकलेस का चुनाव करें। फैशन एक्सेसरीज़ में इस समय वुड बीड्स में छोटे व लॉन्ग नेकपीसेज़ चलन में हैं। ये ट्रेंडी दिखने के साथ ही बेहद स्टाइलिश भी लगते हैं। पांच रंगों से मिलकर बने इस नेकलेस को पीच या येलो प्लेन टॉप या क्रॉप टॉप पर पहनें।
यह आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में मदद करेगा। फॉर्मल आउटफिट्स के साथ हलके रंगों वाला यह नेकपीस बहुत शालीन लगेगा। यह आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा, साथ ही इसे किसी भी ओकेज़न में कैरी किया जा सकता है।
चोकर स्टाइल की तरह इस रेड वुड बीड्स नेक पीस को किसी डीप नेक वाली ड्रेस पर पहनें। यह आपको क्लासी लुक देगा। लॉन्ग स्कर्ट हो या वनपीस, इस लॉन्ग वुड बीड्स नेक पीस को कैरी करें। इसे अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। वैसे आजकल लॉन्ग नेक पीसेज़ का ही चलन है।