आईपीएल : प्लेऑफ की उम्मीद लिए मुम्बई से भिड़ेगा हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ दौर में पहुंचने की उम्मीद लिए मौजदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को अपने घर में मजबूत मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मुंबई 11 मैचों में नौ जीत हासिल कर पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है और उसका लक्ष्य जीत की लय को कायम रखना होगा। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले यह मैच डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स और रोहित शर्मा की टीम इंडियंस के बीच आईपीएल-10 का दूसरा मैच होगा।
आईपीएल : प्लेऑफ की उम्मीद लिए मुम्बई से भिड़ेगा हैदराबाद
इससे पहले, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया था।  आईपीएल-10 में अपने घरेलू मैदान पर अब तक खेले छह मैचों में से पांच में हैदराबाद ने जीत हासिल की है। ऐसे में मुंबई के लिए वॉर्नर की टीम को हराना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। आईपीएल-10 में अब तक खेले 12 मैचों में छह में जीत के साथ हैदराबाद आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। उसे एक और जीत प्लेऑफ में प्रवेश के बेहद करीब ले जा सकती है।

अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से हार का सामना कर चुकी हैदराबाद को अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर अपने पिछले 11 मैचों में से नौ में जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम मुंबई की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत हैं। पिछले मैच में दिल्ली को रनों (146 रन) के लिहाज से आईपीएल की सबसे बड़े अंतर से हराने वाली मुंबई के पास लेंडल सिमंस, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, टीम के पास दिल्ली की पारी को 66 रनों पर समेटने वाले मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी हैं।

हैदराबाद की टीम पर नजर डाली जाए, तो अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले मैच में वह पुणे की ओर से दिए 140 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए थे। ऐसे में वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह और मोएजिज हेनरिक्स जैसे बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार की जरूरत है। हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाद और राशिद खान जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, मुंबई की धुंआधार बल्लेबाजी को रोकने का जिम्मा अशीष नेहरा और युवा गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के कंधों पर भी होगा।

टीमें (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी और आर.विनय कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल और प्रवीण तांबे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com