हरियाणा कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को एक बार फिर स्थानांतरित कर दिया गया है और यह उनका 53वां तबादला है। खेमका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है। अब उन्हें अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभागों का प्रधान सचिव बनाया गया है।
मार्च 2019 में ही उन्हें खेल एवं युवा मामले विभाग से हटाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा गया था। बीते साल नवंबर में उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले के विभाग में तैनात किया गया था।
बता दे कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को तुरंत प्रभाव से 14 आईएएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।