आइडिया सेल्युलर के बोर्ड ने वोडाफोन इंडिया के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट की मानें तो नई कंपनी में वोडाफोन का 45% हिस्सा होगा, जबकि आइडिया की 26 % हिस्सेदारी होगी.
एबी ग्रुप नई कंपनी में 130 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 9.5 % हिस्सा लेगा. रिपोर्ट की मानें तो कुछ समय बाद एबी ग्रुप और वोडाफोन का हिस्सा बराबर का होगा. वोडाफोन हिस्सा बराबर करने के लिए शेयर बेचेगी.
बताया गया है कि आइडिया और वोडाफोन का मर्जर 2018 में पूरा होगा. इस मर्जर के लिए आइडिया सेल्युलर का वैल्युएशन 72,200 करोड़ रुपए आंका गया है, जबकि वोडाफोन का वैल्युएशन 82,800 करोड़ रुपए आंका गया है.
बता दें कि कई महीनों के अंदेशे के बाद वोडाफोन ने 30 जनवरी को आदित्य विक्रम बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेल्यूलर के साथ मर्जर पर बातचीत की पुष्टि की थी.
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं हवाई-यात्री, 16 फीसदी का इजाफा
गौरतलब है कि अभी देश में एयरटेल 26.34 करोड़ ग्राहकों के साथ देश में सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता है. वहीं वोडाफोन इंडिया 20.028 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरी और आइडिया सेल्यूलर 18.77 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.