दिवालिया होने की कगार पर पहुंची बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आइएलएंडएफएस) की वित्तीय मदद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कर्ज में डूबी इस कंपनी में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का पैसा लगाने पर सवाल उठाया है।
रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल ने पीएम पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) देश के भरोसे का प्रतीक है। लोग एक-एक रुपया जोड़ कर इसकी पॉलिसी लेते हैं। जालसाजों को बचाने के लिए आप एलआइसी के पैसे का क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं?’ राहुल यहीं नहीं रुके, वह आगे बोले, ‘मोदी जी, आपकी पसंदीदा निजी कंपनी आइएलएंडएफएस दिवालिया होने वाली है। आप एलआइसी का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हैं। क्यों?’
ध्यान रहे 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डूबी कंपनी आइएलएंडएफएस को लेकर कांग्रेस पिछले कई दिनों से सरकार पर हमलावर है। पार्टी का आरोप है कि इस कंपनी को बचाने के लिए सरकार रिजर्व बैंक, स्टेट बैंक, एलआइसी और एनएचएआइ पर दबाव डाल रही है