निर्वाचन आयोग ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक केवी राजेंद्रन रेड्डी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया। आयोग ने राज्य सरकार से रिक्त पद को भरने के लिए सोमवार तक पुलिस महानिदेशक स्तर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन पात्र अधिकारियों के नाम सौंपने को कहा है।
निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। 175 सदस्यीय राज्य विधानसभा और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटों के लिए एक साथ 13 मई को मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती चार जून को होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal