ऐसे में अपनी आँखो की सुंदरता बनाये रखने और कई बीमारियों से बचाने के लिए अरंडी का तेल बहुत फायदे मन्द होता है. आँखों को स्वस्थ रखना है तो ये टिप्स अपनाएं जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. आँखों का ख्याल हमे सबसे ज्यादा रखना होता है. यह शरीर का नाजुक अंग होता है जिसमें थोड़ी सी भी परेशानी आपको मुसीबत में डाल सकती है. ऐसे ही उम्र के साथ साथ आँख में होने वाली कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. अरंडी के तेल में विटामिन ई के साथ फैटी एसिड और रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है, जो अंदर की गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है. यह तेल आंखों की सफाई के लिए सबसे अच्छा होता है.
इस तेल की मालिश आंखों के नीचे और आंखों के चारों ओर करते रहने से, आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर हो जाते हैं. यह आंखों के नीचे पढ़ने वाली लाइनों को हटाता है.
अक्सर लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते रहने से आंखें सूखने लग जाती है. जिससे काफी थकान भी महसूस होती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आंखों में अरंडी के तेल की एक बूंद डालें. इस उपाय को आप सोते समय ही करें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.
यदि आपकी आंखों पर मोतियाबिंद होने की संभावनाएं नजर आ रही हो तो इसका इलाज अरंडी के तेल से भी कर सकते है. यह मोतियाबिंद को भी ठीक करने का सबसे अच्छा उपचार होता है.
अरंडी के तेल से आँखो में होने वाली जलन और लालिमा को दूर किया जा सकता है.