असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित कई पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, साइबर सिक्योरिटी रिस्क आदि के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 330 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, साइबर सिक्योरिटी रिस्क आदि के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आज से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री, बीई, बीटेक, एमई, एमटेक या कंप्यूटर साइंस में एमएससी की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अपने पद से संबंधित अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की पदानुसार आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 22, 23, 24, 25, 26, 27 28, 30, 31 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही पदानुसार अधिकतम आयु 32, 34, 35, 40, 41, 45, 35, 36, 38, 48 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये और एससी व एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 175 रुपये प्रदान किए जाएंगे। बता दें, उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com