असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री सरमा ने गृह मंत्री शाह को गुवाहाटी में दो दिवसीय मेगा बिजनेस समिट को देश के भीतर और बाहर से भागीदारी और प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की उम्मीद के लिहाज से एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगामी कार्यक्रम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से गाइडेंस भी मांगा। यह शिखर सम्मेलन 25 से 26 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी के पशु चिकित्सा क्षेत्र, खानापारा में आयोजित किया जा रहा है।
असम को मिलेगा निवेश
शाह ने शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा जताई की कि यह मेगा इवेंट न केवल भारी निवेश लाएगा बल्कि असम को भारत के विकास इंजन और निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में वैश्विक मानचित्र पर भी लाएगा। डॉ सरमा ने शाह के साथ भी बातचीत की और उन्हें गमछा भेंट कर सम्मानित किया। यह बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली।
दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को करेंगे। बाद में एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा, “आज नई दिल्ली में, मुझे गृह मंत्री अमित शाह से #AdvantageAssam2 के लिए उनका मार्गदर्शन लेने का मौका मिला।”
प्रगति की रफ्तार पकड़ने को तैयार असम
इस शिखर सम्मेलन में असम की विनिर्माण क्षमता और निर्यातोन्मुखी विनिर्माण तथा सेवाओं में अवसरों को बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं, विशेष रूप से आसियान और बीबीएन देशों में प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले असम सरकार राज्य में व्यापार क्षमता और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर रोड शो आयोजित कर रही है। सम्मेलन राज्य के निवेश अवसरों को प्रदर्शित करते हुए जी2बी और बी2बी बैठकों के लिए एक प्रमुख मंच बनेगा। यह निवेश विशेष रूप से बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी, ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आईटी, रक्षा, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, खेल, फार्मा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, पर्यटन और वित्तीय सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में के लिए होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal