अल्मोड़ा। सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होते ही परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। सफल विद्यार्थियों ने सफलता का जश्न मनाया तो असफल विद्यार्थियों को निराश होना पड़ा। हाईस्कूल में बीयरशिबा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना तिवारी ने 98.6 फीसदी अंक और इंटर में शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा अक्षिता ओली ने 99 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया।
सोमवार दोपहर सीबीएसई का परीक्षाफल घोषित हुआ। परीक्षाफल जारी होने की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों के दिलों की धड़कन तेज हो गई। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ सफल विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों और परिजनों के साथ सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। हाईस्कूल परीक्षा में बीयरशिवा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना त्रिपाठी ने 98.6 प्रतिशत, एपीएस अल्मोड़ा के गौरव पांडे, बीयरशिबा स्कूल रानीखेत की प्रशंसा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर में एपीएस रानीखेत की गरिमा, कश्यप रावत 97.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे, इसी विद्यालय की द्विजा जोशी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की सफलता पर परिजनों में भी खुशी की लहर है।
ज्योत्सना को दो विषयों में मिले शत प्रतिशत अंक
अल्मोड़ा। हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली बीयरशिबा स्कूल की ज्योत्सना तिवारी की झोली में खूब अंक बरसे हैं। दो विषयों में उन्हें शत प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्होंने अंग्रेजी में 91, हिंदी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 100 और कंप्यूटर आईटी में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
अक्षिता ने तीन विषय में मारा शतक
अल्मोड़ा। इंटरमीडिएट में नगर के शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता ओली ने तीन विषयों में शतक मारा है। अक्षिता को अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा और कला में 100, गणित में 96, रसायन विज्ञान में 99, भौतिक विज्ञान में 99 अंक मिले हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
