अलीगढ़ में भीषण हादसाः बसों की भिड़ंत में पांच शिक्षिकाओं सहित 12 की मौत

अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित मडराक टोल प्लाजा के निकट मंगलवार दोपहर अलीगढ़ से फीरोजाबाद जा रही बरातियों से भरी बस की मिनी बस से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच महिला शिक्षकों समेत 12 की मौत हो गई। 10 मृतक मिनी बस में ही सवार थे। इनमें से एक शिक्षिका का आठ माह का बेटा भी है। एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुर्घटना में 25 यात्री घायल भी हैैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। हादसे की वजह बूंदाबांदी से सड़क पर फिसलन और मिनी बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। 

यह भयानक हादसा अलीगढ़ जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर मडराक टोल प्लाजा से दो किमी दूर हाथरस की ओर हुआ। मंगलवार को अलीगढ़ शहर के माल गोदाम स्थित मुहल्ला अमोलिया से दानिश पुत्र भूरा की बरात फीरोजाबाद के रामगढ़ जा रही थी। दानिश दोस्तों के साथ कार से रवाना हो गया। मां इशरत, छोटा भाई नईम समेत 60-65 रिश्तेदार निजी बस से निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोठिया मोड़ पर सासनी की ओर से आई मिनी बस ने टेंपो को जैसे ही ओवरटेक किया, सामने से आई बरातियों की बस से भिड़ंत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com