अलीगढ़ के ढाई साल की मासूम को सिर्फ 10 हजार रुपये के कर्ज के लिए बेरहमी से मौत के घाट उतार देने के मामले में पूरे देश में आक्रोश है। देश में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस मामले को लेकर लोग सामने आ रहे हैं। हर कोई बच्ची के परिवार को न्याय मिलने की गुहार लगा रहा है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखी है।