साइबर ठग किसी को भी किसी भी वक्त ठग सकते हैं। हर दिन ये नए-नए तरीके अपनाते हैं। पिछले कुछ दिनों से ये ठग लोगों को चालान कटने का मैसेज भेज रहे हैं और जो जाल में फंस जा रहा है उसे लूट ले रहे हैं। यह स्कैम गाड़ियों के चालान से जुड़ा है जिसे लेकर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है।
फेक ई-चालान स्कैम
यह एक नए तरह का स्कैम है। स्कैमर्स लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहे हैं जो देखने में ऐसे लगते हैं जैसे वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए हों। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और आपको जुर्माना भरना होगा। इन मैसेज के साथ एक वेब लिंक भी भेजा जा रहा है। कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करके चालान की रकम जमा करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों को एक फर्जी वेबसाइट पर री-डायरेक्ट किया जाता है। उसके बाद पेमेंट ले लिया जा रहा है। इसके अलावा कई बार लिंक के जरिए यूजर्स के फोन को भी हैक किया जाता है।
निजी जानकारी चोरी की जाती है। यह पूरी तरह से ठगी का एक नया तरीका है। परिवहन विभाग की ओर से लोगों को इस तरह के मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं। यदि आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो उसे डिलीट करें।
असली और नकली चालान की पहचान कैसे करें?
असली चालान के मैसेज में इंजन नंबर, चेसिस नंबर जैसी जानकारी होती हैं। असली चालान के मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक करने पर वह लिंक यूजर्स को सरकार की आधिकारिक साइट https://echallan.parivahan.gov.in पर री-डायरेक्ट करता है। नकली साइट का लिंक कुछ ऐसा https://echallan.parivahan.in/ है। इसमें .gov.in को हटा दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal