अलका लांबा ने स्वीकारी हार, आम पार्टी उम्मीदवार जीत की तरफ

दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर मुकाबला जितना दिलचस्प सोचा गया था, उतना ही एकतरफा नजर आ रहा है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और बजे तक आम आदमी पार्टी ने ऐसी बढ़त बना ली कि मामला बिल्कुल ‘आप’ के पक्ष में नजर आने लगा।

तीन घंटे बाद तक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी के खाते में 12000 से भी ज्यादा वोट आ गए, जबकि पिछली बार की विधायक अलका लांबा को महज 2.99 प्रतिशत यानी 404 वोट ही मिले थे। वहीं भाजपा उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता दूसरे नंबर पर थे।

अलका लांबा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं परिणाम स्वीकार करती हूं। चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण हुआ। कांग्रेस को नए चेहरों के साथ उतरना होगा।

मालूम हो कि इससे पहले 2015 के चुनावों में चांदनी चौक से अलका लांबा ने आप के टिकट पर जीत हासिल की थी। अभी चुनाव की घोषणा के कुछ समय पहले ही अलका आम आदमी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में गई थीं।

चांदनी चौक में आठ फरवरी को मतदान के दिन भी अलका सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने मतदान केंद्र पर एक आप कार्यकर्ता को जोरदार थप्पड़ जड़ने की कोशिश की थी। अलका का आरोप था कि कार्यकर्ता ने उनके उपर अभद्र टिप्पणी की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com