श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी के ज्यादा करीब आ गए हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं. अर्जुन कपूर मुश्किल समय में दोनों बहनों के साथ चट्टान की तरह खड़े नजर आए हैं. पिछले कुछ महीनों से अर्जुन, जाह्नवी-खुशी और अंशुला को एक साथ स्पॉट किया जा रहा है.
जाह्नवी-खुशी कपूर संग बदलते रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. बहनों के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘हर गुजरते दिन के साथ मेरी, जाह्नवी-खुशी की बॉन्डिंग मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं.’
अर्जुन ने कहा- मैंने कोई दिखावा नहीं किया है कि हम एक खुशहाल परिवार हैं. मैं सिर्फ उन्हें [मेरी बहनों] ठीक करना चाहता हूं. यह मेरा काम है. ये उनका बड़प्पन है कि जाह्नवी और खुशी ने मुझे बहन बोलने की इजाजत दी.
दिलचस्प बात तो यह है कि अर्जुन और जाह्नवी करण जौहर के चैट शो पर एक साथ नजर आने वाले हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की दिशा में एक कदम है, तो उनहोंने कहा, “हमें नहीं पता कि हम कब वास्तव में एक-दूसरे को कितनी अच्छी तरह जानेंगे. इस टॉक शो मुझे जाह्नवी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.”
अर्जुन ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम श्रीदेवी के निधन के बाद मिले. काश जाह्नवी-खुशी को इस सब तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ता. मैं किसी के लिए भी ऐसा नहीं चाहता.
बता दें कि अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग में जाह्नवी-खुशी कपूर भी पहुंचीं थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal