अरे ये क्या इस हनुमान मंदिर में नारियल हनुमान जी के मुह में डालते ही हो जाते हैं दो हिस्से…

हनुमान जी की एक चमत्कारिक प्रतिमा जो बोटाड शहर के समीप सारंगपुर मंदिर में विराजमान हैं बहुत प्रसिद्द हैं |इसकी प्रसिद्धि का यह आलम हैं की लगभग प्रत्येक घर में इसका जिक्र होता हैं | जैसा की बताया जा रहा हैं हनुमान जी प्रतिमा पर जो भी भक्त नारियल चढाते हैं और उस नारियल को जैसे की प्रतिमा के मुख की तरफ किया जाता हैं वह नारियल दो हिस्सों में बंट जाता हैं | यह बात कर एक को आश्चर्यचकित कर देती हैं | सबके जहन में एक ही सवाल आता हैं

इस चमत्कार का कारण मंदिर की साफ़ सफाई हैं , इसी को ध्यान में रखकर इसकी योजना बनाई गयी हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दे की मंदिर परिसर में हर वक्त भक्तो की भीड़ लगी रहती हैं !

हर रोज अनगिनत नारियल का भोग हनुमान जी को लगाया जाता है ! इसके फलस्वरूप मंदिर परिसर के समीप का क्षेत्र गन्दा हो जाता हैं ,इसी को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी मूर्ति का निर्माण करवाया गया जिसमें भक्त अपने भगवान को भोग भी लगा सके और इससे गंदगी भी ना फैले |

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com