दिल्ली के चुनावी दंगल में विवादित बयान देने का सिलसिला नहीं थम रहा है. चुनाव आयोग के 96 घंटे का बैन खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नक्सली-देशद्रोही हैं, वह नटवरलाल हैं जो पीएम मोदी के बारे में आतंकियों के साथ साठ-गांठ की बात करते हैं.
बात करते हुए प्रवेश वर्मा बोले, ‘अरविंद केजरीवाल की पाकिस्तान के मंत्री के साथ साठगांठ है और जो मैंने पहले बयान दिया था मैं उस बयान पर आज भी कायम हूं.’
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रवेश वर्मा एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग कर चुके हैं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर बैन लगाया था. हालांकि, अब बैन खत्म होने के बाद वह एक बार फिर उसी तरह के बयान दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि प्रधानमंत्री की आतंकवादियों से सांठगांठ है, पाकिस्तान से सांठगांठ है. हमारे मुख्यमंत्री ऐसा बोलते हैं वह क्या बोल रहे है सोचना चाहिए..ये उनको शोभा नहीं देता.
बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली की जनता 11 तारीख को तय कर लेगी. अमित शाह की रैली में कोई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और वह बोले कि मैं उनके साथ हूं तो वह क्या है. प्रवेश वर्मा बोले कि अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ भी कहना अपना मुंह खराब करना है, लेकिन मैं जो भी कहूंगा स्टेज पर ही कहूंगा.
शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर प्रवेश वर्मा लगातार आक्रामक बयान दे चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं वो शाहीन बाग के साथ हैं, लेकिन शाहीन बाग वाले जिन्ना-पाकिस्तान की बात करते हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से लगातार शाहीन बाग को लेकर बयानबाजी की जा रही है. सोमवार को अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाहीन बाग का जिक्र किया था.