प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या आएंगे। उनके जोरदार स्वागत के लिए श्रीराम की नगरी अयोध्या में शानदार तैयारी चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पांच अगस्त को करीब 11.00 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद भूमि पूजन स्थल पर जाने के लिए वह सुबह 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय में हेलिकॉप्टर से पहुंचेगे। राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पीएम मोदी भूमि पूजन करने के साथ ही मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनका देश के नाम करीब एक घंटे का सम्बोधन होगा। उनके इस संबोधन का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण भी होगा। अयोध्या में इस भव्य आयोजन के लिए चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण अधिक से अधिक लोग सुन सकें। इसका भी बड़ा इंतजाम है। यहां अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर लगाकर मंत्रोच्चार व पीएम का भाषण प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही दिन में भूमि पूजन के आयोजन के बाद शाम को सरयू घाट पर विशेष आयोजन की योजना है। इस दौरान शहर में प्रमुख स्थानों पर तोरणद्वार और कटआउट लगाए जाएंगे।
सीमित संख्या में लोग आमंत्रित
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण अयोध्या में भूमि पूजन में सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि सिर्फ दो सौ लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इनमें राजनेताओं के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी व गौतम अडानी भी शामिल हैं। अतिथियों को 50-50 के चार वर्गों में बांटा गया है। यहां पर इन आमंत्रित में साधु-संत, अधिकारी-नेता, विहिप-न्यास के गणमान्य शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal