गुजरात में पिछले तीन दिन से जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने यहां कहा कि बीते वर्ष 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, जिसके बाद देश में उत्साह है. अयोध्या में भव्य मंदिर बने इसका सभी को इंतजार है.
उन्होंने कहा कि न्यास, विश्व हिन्दू परिषद अब देश के लोगों के साथ मिलकर मंदिर निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं. कृष्णगोपाल के मुताबिक, पहले ये बैठक सितंबर में होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते नहीं हुई.
देश में लाई गई नई शिक्षा नीति को लेकर RSS की ओर से कहा गया कि नई शिक्षा नीति में काफी अच्छे कदम उठाए गए हैं, पहली बार ऐसी नीति बनी है जिसमें भारतीय की झलक देखने को मिल रही है.
कृष्णगोपाल ने कहा कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति समान है, समाज में किसी तरह का भेदभाव होना ठीक नहीं है. सामाजिक विषय पर इस गतिविधि को संघ के कार्यकर्ता देशभर में आगे बढ़ा रहे हैं. कृषि कानूनों के मसले पर RSS की ओर से कहा गया कि किसानों को सरकार के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए, बातचीत से ही समाधान निकलना चाहिए.