अयोध्या के विवादास्पद ढांचे पर सुप्रीम कोर्ट में बहस की तारीख तय हो चुकी है. राम मंदिर मामले में मुस्लिम पक्षकार और हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए मुसलमान त्याग करेंगे. सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजी महबूब ने कहा कि मार्च में उलेमा बैठक करेंगे और विवाद पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सभी उलेमा पीएम मोदी से मिलेंगे.
हाजी महबूब ने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हम वहां मस्जिद बनाने नहीं जा रहे. विवाद को लेकर मार्च में उलेमाओं की बैठक होगी, जिसमें विवाद पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ये विवाद सुलझा लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमान देश के लिए कुर्बानी देंगे.
अपने बयान से पलटे हाजी महबूब
देश के लिए मुसलमानों की कुर्बानी पर सहमति जताने वाले हाजी महबूब ने शुक्रवार की सुबह कहा था कि मस्जिद शिफ्ट नहीं करेंगे. हमें नहीं पता किस हैसियत से ये बात कही है. उन्होंने यह बात मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य सैयद सलमान हुसैन नदवी के बयान पर कही थी.
रविशंकर की बैठक में विवाद
अयोध्या विवाद सुलझाने की कोशिश में भी श्री श्री रविशंकर ने रविवार को बेंगलुरू में एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सलमान नदवी ने वादा किया कि मंदिर वहीं बन जाए, उन्हें कोई ऐतराज नहीं. मस्जिद कहीं और बन जाएगी. इस पर वक्फ बोर्ड समेत कई संगठन खफा हो गए.
क्या बोले नदवी…
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य सैयद सलमान हुसैन नदवी ने कहा कि इस मस्जिद में एक अरसे से नमाज नहीं हो पा रही. आबादी भी नहीं है. दूर आबादी है और उसके बाद जो हादसा पेश आया. वो माजी का हिस्सा हो गया. हम ये चाहते हैं कि मुस्लिम आबादी में जो जगह वहां पर है, वो 70 बीघा हो या 65 बीघा हो वो जगह मुसलमानों को मिले और एक अच्छी मस्जिद बनाएं शौक से. दूसरी तरफ मंदिर तो बना ही दिया गया है. अब उसको अपने अंदाज से बनाएं और इधर अच्छी मस्जिद बने.
वहीं, सलमान हुसैन नदवी के बयान के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और वक्फ बोर्ड हरकत में आया और ये संदेश देने की कोशिश की गई कि इस तरह के किसी बयान की कोई अहमियत नहीं है. वक्फ बोर्ड अपने रुख पर कायम है. अभी अदालत से बाहर समझौते की कोई सूरत नहीं बनी है.
‘श्री श्री को सुर्खियों में रहने की आदत’
इधर, श्री श्री पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उग्रवाल ने कहा कि श्री श्री को मीडिया सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि कोई कोशिश कर रहा है तो इसकी तारीफ होनी चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal