अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर पश्चिम एशिया के लिए लंबित पड़ी शांति योजना पर नये सिरे से काम करने के संकेत देते हुए क्षेत्र के दौरे पर हैं.

यह दौरा ईरान के खिलाफ अरब सहयोगियों के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने और क्षेत्र में युद्धक पोतों एवं बमवर्षकों की तैनाती को लेकर कई अन्य प्रशासनिक कदमों के बीच हो रहा है.
ट्रंप प्रशासन संभवत- अगले महीने तक शांति योजना को सामने रख सकता है. फलस्तीन पहले ही इसे पूरी तरह इजरायल के पक्ष में बताकर खारिज कर चुके हैं. अमेरिका का अब भी इस योजना के राजनीतिक पहलुओं के संबंध में सटीक समय-सारिणी के प्रति प्रतिबद्धता जताना शेष है.
इस दौरे पर कुशनर के साथ अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के लिए ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लेट और ईरान के लिए विशेष अमिरिकी प्रतिनिधि ब्रायन हुक भी गए हैं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, वे 27 मई से 31 मई तक राबत, अम्मान और यरूशलम का दौरा करेंगे. इन तीनों ने मोरोक्को के बादशाह मोहम्मद छठे, शहजादे मोले हासन और विदेश मंत्री नासिर बोरिता के साथ इफ्तार रात्रिभोज किया.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
