अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की को दी चेतावनी बोले- जड़ से मिटा दूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप President Donald Trump ने तुर्की को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। अगर उसने सीरिया मामले में हद पार की तो उसकी अर्थव्यस्था Turkey’s economy चौपट कर देंगे। इसके पूर्व अमेरिका ने तुर्की की सीमा से अपने सैनिकों को हटाने के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा था कि तुर्की को अपने हालात से खुद निपटना होगा। 

ट्रंप ने ट्वीट किया कि मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर चेतावनी दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर तुर्की ने ऐसा कुछ भी किया जो मेरी नजर में ठीक नहींं है तो मैं उसकी पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर जड़ से मिटा दूंगा। इससे पहले उन्होंने तुर्की को खुद ही कुर्दो से निपटने की सलाह दी थी।

इस बारे में उन्होंने कहा कि तुर्की, यूरोप, सीरिया, ईरान, इराक रूस और कुर्दों की स्थिति से खुद निपटना होगा और वे अपने-अपने क्षेत्रों से पकड़े गए आइएस के लड़ाकों के साथ जो करना चाहते हैं, वह करें।

राष्ट्रपति ने हाल ही में एक बयान जारी किया था, जिसमें   उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रही तैयारियों के तहत अब तुर्की उत्तरी सीरिया में आगे बढ़ेगा। लेकिन ट्रंप ने साफ कर दिया कि इस मिशन में उसके साथ अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं होंगे। तुर्की की सीमा से अमेरिकी सैनिक हटा लिए जाने के बाद वहां सिर्फ कुर्द ही रह गए हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com