न्यूयॉर्क। अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद भारतीयों पर हमले रुक नहीं रहे हैं। अमेरिका में भारतीयों पर हमले को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। अभी खबर मिली है कि अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक होटल के बाहर गोलीबारी हुई है। जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई है।

लगातार हो रहे अमेरिका में भारतीयों पर हमले
अभी तक जो सूचना मिली है कि उसके मुताबिक मृतक की उम्र करीब 56 साल बताई जा रही है। दो पक्षें के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उसके बाद गोलीबारी शुरु हो गई। अमेरिका में फरवरी से लेकर अब तक भारतीय समुदाय के व्यक्ति की मौत का यह पांचवां मामला है। फॉक्स12मेम्फिस ने एक खबर में कहा कि दो बच्चों के पिता खांडू पटेल अमेरिकाज बेस्ट वेल्यू इन एंड स्यूट्स इन व्हाइटहेवन में हाउसकीपर थे।
करीब 30 राउंड चली गोलियां
अमेरिका से आई खबर के अनुसार यह घटना सोमवार की है जब 30 गोलियां चली। जांचकर्ताओं ने कहा कि इनमें से एक गोली पटेल को लगी। जब उन्हें गोली लगी तो वह होटल के पीछे खड़े थे और बाद में एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में उनकी मौत हो गई। खांडू करीब आठ महीनों से इन में काम कर रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे होटल में उनके साथ रहते हैं।
अस्पताल जाने से पहले ही तोड़ा दम
खबर में पीडि़त के भतीजे जय पटेल के हवाले से कहा गया है, उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया था और बाहर घूम रहे थे। उन्होंने होटल के आसपास गोलियों की आवाज सुनी और एक गोली उनके सीने में लगी। वह अस्पताल जाने तक भी बच नहीं पाए। जांचकर्ताओं ने होटल के सभी यात्रियों से हत्यारे के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal