अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान नागरिकता प्राप्त करने के लिए ग्रीन कार्ड धारकों (तकनीकी रूप से वैध स्थायी निवासी) के बीच रुचि बढ़ती जा रही है। वित्तीय वर्ष 2018 की पहली तीन तिमाही (नौ महीने का समय अंतराल जो जून में खत्म होता है) में 5.44 लाख विदेशी अमेरिका के नागरिक बने है,

ये आंकड़ा बीते साल से 15 फीसदी अधिक है। वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष के 30 सितंबर, 2017 के खत्म होने के दौरान 7.07 लाख प्रवासी अमेरिका के नागरिक बने थे। जो कि बीते साल से छह फीसदी तक कम था। ये आंकड़े यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) द्वारा हाल ही में जारी किए गए हैं। नौ महीने की अवधि 30 जून, 2018 को खत्म होने पर 37,432 भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ली। भारतीय, मौक्सिको के बाद दूसरे स्थान पर हैं। 
वहीं चीनी लोग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान 28,547 चीनी लोगों ने अमेरिकी नागरिकता हासिल की, जो कुल संख्या का 5 फीसदी है। भारतीयों की संख्या पहले से 5,950 अधिक हुई है। जो कि 19 फीसदी अधिक है। वहीं मैक्सिको के लोगों की संख्या में 22 फीसदी और चीनी लोगों की संख्या में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केवल ग्रीन कार्ड धारक ही अमेरिकी नागरिकता की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्हें स्थायी निवासी को तौर पर वहां पांच साल तक ठहरना जरूरी होता है। ग्रीन कार्ड धारकों के पति या पत्नी के लिए ये समय अवधि घटाकर तीन साल कर दी गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
