अमेरिका में जो बिडेन राष्ट्रपति बनने वाले है विश्व समुदाय पर गहरी छाप छोड़ने वाले है

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं। बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। फिलहाल, बिडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं। बिडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट्स दूर हैं।

हालांकि, अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं। वहीं, ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया है। इसके लिए ट्रंप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए।

पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया। वहीं, बिडेन ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी। मगर ये सिर्फ हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी।

दूसरी तरफ, ट्रंप के चुनावी अभियान ने पेंसिल्वेनिया, मिशीगन और जॉर्जिया सरकार पर मुकदमा दायर किया है। इन राज्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पीछे रह गए हैं।

ट्रंप के चुनावी अभियान के सलाहकार का कहना है कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि वह इतने वोट हासिल कर लेंगे, जिससे की वह एरिजोना में जीत सकें।

सलाहकार ने कहा, हम एरिजोना में जीत रहे हैं। लेकिन सलाहकार ने इस बात को रेखांकित किया कि जॉर्जिया में जीत हासिल करना ट्रंप के लिए बहुत जरूरी है। 

जो बिडेन के चुनावी अभियान के सलाहकार का कहना है कि वह जॉर्जिया को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। साथ ही एरिजोना और पेंसिलवेनिया को लेकर भी चिंता नहीं है, क्योंकि अभी वहां पर वोटों की गिनती जारी है। बिडेन के चुनावी अभियान को पता है कि जॉर्जिया में मिली जीत से बिडेन आसानी से अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से आगे निकल सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com