दुनिया के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 1450 हो गई है।
![]()
इसके साथ ही अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जबकि अब तक 68,598 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है 178,594 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अमेरिका में 16,139 गंभीर मामले हैं।
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र है। न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 323,883 के पार जा चुका है। कोरोना से अत तक 24,648 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में 985,911 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी राज्य है। न्यूयॉर्क के बाद न्यूजर्सी में कोरोना के सर्वाधिक मरीज है। कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में न्यूजर्सी दूसरे स्थान पर है। 127,438 लोग कोरोन संक्रमित हैं। अब तक कोरोना महामारी से 7,886 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनिया कोरोना की इस महामारी के कहर से लगातार जूझ रही है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में 35.66 लाख लोग संक्रमित हैं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2.48 लाख से ज्यादा हो गई है।
अब तक दुनिया भर में 11.54 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 68,598 को पार कर गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal