अमेरिका में कोरोना के 3 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार, 2021 में भी शीघ्र से बढ़ी संख्या

कोरोना वायरस से अभी भी सबसे प्रभावित अमेरिका चल रहा है। अमेरिका ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ा के आंकड़े को पार कर गए हैं। बताया गया कि अमेरिका अभी भी इस महामारी से सबसे प्रभावित है। अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि देश की कुल संख्या और मामले क्रमशः 30,009,386 और 545,237 हैं।

कैलिफोर्निया 3,647,735 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य है, इसके बाद टेक्सास (2,765,635), फ्लोरिडा (2,021,656), न्यूयॉर्क (1,814,662) और इलिनोइस (1,227,708) का नंबर आता है। 800,000 से अधिक मामलों के साथ अन्य राज्यों में जॉर्जिया, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, न्यू जर्सी, एरिज़ोना और टेनेसी शामिल हैं, सीएसएसई डेटा के मुताबिक।

बता दें कि अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। दुनिया में टोटल कोरोना के जितने केस हैं, उसके 24 फीसद यहां हैं और मृत्यु की बात करें तो दुनिया में जितनी मौतें हुई, उनमें लगभग 20 फीसद यहां हुई। 9 नवंबर, 2020 को यूएस कोविड -19 मामले 1 करोड़ तक पहुंच गए और 1 जनवरी 2021 को यह संख्या दोगुनी हो गई। वहीं, 2021 की शुरुआत के बाद से, देश में और एक करोड़ मामले दर्ज हुए।

वहीं, आशंका जताई गई है कि 17 अप्रैल तक मामलों की संख्या बढ़ेगी। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए अमेरिकी केंद्र (सीडीसी) द्वारा 17 अप्रैल तक कुल 558,000 से 578,000 तक कोरोना वायरस मौतों का अनुमान लगाया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com