अमेरिका में इन 12 देशों के लोगों की ‘नो एंट्री’, ट्रंप का बैन लागू

 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ बढ़ती सख्ती के कारण पैदा हुए तनाव के बीच 12 देशों के नागरिकों द्वारा अमेरिका की यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध सोमवार को प्रभावी हो गया।

ट्रंप की ओर से बुधवार को हस्ताक्षरित नया घोषणा पत्र अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों पर लागू होता है।

वैध वीजा के बावजूद पाबंदी

इस आदेश में बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के उन लोगों पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनके पास वैध वीजा नहीं है।  यह नया प्रतिबंध सूची इन देशों के लोगों को पहले से जारी किए गए वीजा को रद नहीं करता। पहले जारी किए गए वीजा पर अमेरिका में प्रवेश किया जा सकता है।

कई इमिग्रेशन एक्सपर्ट का कहना है कि नया प्रतिबंध वीजा आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करके किसी भी अदालती चुनौती को मात देने के लिए बनाया गया है।

यह ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जल्दबाजी में लिखे गए कार्यकारी आदेश की तुलना में अधिक सावधानी से तैयार किया गया प्रतीत होता है, जिसने मुख्य रूप से मुस्लिम देशों के नागरिकों को प्रवेश से वंचित कर दिया था।

बुधवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में ट्रंप ने कहा कि प्रतिबंध में शामिल देशों के नागरिक आतंकवाद-संबंधी और सार्वजनिक-सुरक्षा जोखिम पैदा करते हैं, साथ ही उनके वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी रहने का जोखिम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com