अमेरिका के वर्जीनिया बीच में गोलीबारी की गई। गोलीबारी से अब तक 12 लोगों की मौत एवं छह लोग घायल हो गए। हमलावर को पुलिस
ने मौके पर ही गोली मार दी। पुलिस के अनुसार गोलीबारी वर्जीनिया बीच की एक सरकारी इमारत में की गई। वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच के म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही अंधाधुंध फायरिंग करके 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया म्यूनिसिपल सेंटर में लगभग शाम पांच बजे अंधाधुंध गोलीबारी की गई। सरकारी इमारत में मौजूद एक कर्मचारी ने कहा कि हमलावर जब गोली चला रहा था तो लोग अपने डेस्क पर बैठे काम कर रहे थे। सरकारी इमारत में हुए हमले के बाद वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि वो लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही वर्जीनिया बीच के मेयर बॉबी डॉयर ने कहा कि यह शहर के इतिहास का सबसे त्रासदी वाला दिन है।