अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हुई मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट (Miss Sri Lanka Beauty Pageant) की पहली प्रतियोगिता में ही बवाल हो गया है। एक इवेंट के दौरान कंटेस्टेंट्स आपस में ही भिड़ गए। आफ्टर पार्टी के दौरान यहां जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ बीच में वेंडरबिल्ट में मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके बाद हुई आफ्टर पार्टी में कई कंटेस्टेंट्स 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। एंजेलिया गुनासेकरा के सिर पहली मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट का ताज सजा था। विजेता के नाम के एलान के बाद आफ्टर पार्टी हो रही थी। इसी दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ गए।
देखते ही देखते कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ पुरुष और महिलाएं आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान तोड़फोड़ भी हुई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
‘कंटेस्टेंट ने नहीं लिया हिस्सा’
हालांकि, मिस श्रीलंका न्यूयॉर्क की आयोजन समिति ने कहा कि आफ्टर पार्टी विवाद में कोई भी मिस श्रीलंका प्रतियोगी शामिल नहीं था। आयोजन समिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्य कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ मेहमान कार्यक्रम स्थल के बाहर झड़प में शामिल हुए थे, लेकिन इस घटना का पेजेंट से कोई लेना-देना नहीं है।