अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने अफगानिस्तान में सफल संसदीय चुनाव के लिए वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी को बधाई दी है. तालिबान की धमकी के बावजूद अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया.
व्हाइट हाउस ने सोमवार को पेन्स की गनी से हुई बातचीत का संदर्भ देते हुए बताया ‘‘उन्होंने इस सप्ताह के अंत में संसदीय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान की जनता को बधाई दी.’
ब्यौरे में कहा गया है कि पेन्स ने चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए अफगान निर्वाचन अधिकारियों और सेना की सराहना की. साथ ही उन्होंने अफगान सरकार को सहयोग देने के लिए अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय बलों की भी प्रशंसा की. व्हाइट हाउस ने कहा ‘‘अफगान जनता को तालिबान की धमकी के बावजूद लाखों लोगों ने मतदान के जरिये अपनी आवाज बुलंद की.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal