एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के साथ ही भाजपा सरकार अपने दूसरे मिशन में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज (गुरुवार) अपनी राज्य इकाइयों के साथ बैठक करेंगे।
इस दौरान पार्टी में होने वाले संगठन के चुनाव पर मंथन किया जाएगा। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। फिलहाल, बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के नेता दिलीप घोष, वसुंधरा राजे सिंधिया, उमा भारती और अन्य लोग पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं।
इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों की वजह से इन सभी राज्यों में होने वाले संगठन चुनाव भी टाले जा सकते हैं।
इस बैठक के दौरान यह भी चर्चा की जाएगी कि आखिर पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा। नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्री बना दिया गया है और देखा जाए तो हमेशा से ही बीजेपी की नीति रही हैं कि वह एक व्यक्ति को एक ही पद देती है। बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी मंथन किया जाएगा।