अमित शाह का पलटवार- SC/ST एक्ट पर नकारात्मक राजनीति कर रही है कांग्रेस

SC/ST एक्ट में हुए बदलावों को लेकर राजनीति गरम होती जा रही है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. अमित शाह ने ट्वीट किया कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है उसने दलितों को मजबूत करने का काम किया है.

शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां जो जनता के द्वारा नकारी जा चुकी हैं, वह अब दलितों का इस्तेमाल इस तरह से कर रही हैं. जिसके असर करोड़ों लोगों पर पड़ रहा है.

उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. शाह ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मज़ाक उड़ाती है. कांग्रेस ने खुद बाबा साहेब अंबेडकर को दो बार नज़रअंदाज किया. एक उनकी तस्वीर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नहीं लगाया गया, वहीं कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया. पूरे देश ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को देखा है. 

 शाह ने लिखा कि हम लोग दलित भाई-बहनों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया. जिसमें प्रधानमंत्री दलितों से जुड़ा एक बयान दे रहे हैं.

राहुल ने भी किया है सरकार पर वार

 कर्नाटक के शिमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल बोले कि SC/ST एक्ट में इतना बड़ा बदलाव हो गया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक भी बयान नहीं आया है.

सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

आपको बता दें कि SC/ST एक्ट में हुए बदलावों को लेकर सोमवार को भारत बंद के दौरान दलित समुदाय का गुस्सा सामने आया. इस हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर पुनर्विचार याचिका डाली थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट तुरंत सुनवाई को तैयार हो गया है. अब इस मामले की सुनवाई खुली अदालत में होगी. इस मामले की सुनवाई आज ही दोपहर दो बजे होगी. चीफ जस्टिस ने इसके लिए जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई में बेंच का गठन किया है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com