गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के जिला और महानगर सेक्टर प्रवासियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर क्लब पहुंचे। जहां भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री धर्मेद्र सिंह,नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, विधायक शीतल पांडेय, विपिन सिंह, संत प्रसाद के अलावा पूर्व एमएलसी विनोद पांडेय,लल्लन तिवारी, उपेंद्र दत्त शुक्ल, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, डा.सत्या पांडेय, पुष्पदंत जैन के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विधायक आदि भी मौजूद हैं। कार्यक्रम जारी है।
सीएम का दौरा को देखते हुए अंडरग्राउंड बिजली शुरू गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के पहले झूलेलाल मंदिर के बगल की सिंधी गली में अंडरग्राउंड केबिल से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। यहा से बिजली के खंभे और तारों का संजाल हटा दिया गया। 65 घरों को अंडरग्राउंड केबिल से बिजली दी गई है। सीएम को सिंधी धर्मशाला का उद्घाटन करने आना है। बिजली निगम ने इलाके में पहले ही आइपीडीएस योजना के तहत अंडरग्राउंड केबिल बिछा दिया था।
बुधवार को अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह के नेतृत्व में वितरण और मीटर खंड के अफसरों की टीम सिंधी गली पहुंची। यहा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी पोल और बिजली के तारों को हटाया गया। मीटर खंड की टीम ने लोगों के घरों का मीटर बाहर निकालकर कनेक्शन दिया। एके सिंह ने कहा कि मोहल्ले से पोल और तार हटा दिए गए हैं। अंडरग्राउंड केबिल से आपूर्ति दी गई है।बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता जेपी यादव, मीटर के अधिशासी अभियंता इंद्राज यादव, एसडीओ मीटर आकाक्षा जायसवाल, राकेश सिंह, एसडीओ नीरज दुबे, बृजेश त्रिपाठी, पंकज, राम सिंह, हुकुमचंद आदि मौजूद रहे।