जब एक तेज रफ्तार वैगनआर कार डिवाइडर से टकराई तो कार के चिथड़े उड़ गए।
भलस्वा डेयरी इलाके में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार वैगनआर कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी ओर गिर गई। पुलिस ने कार से चालक और एक अन्य को निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह टायर फटना होने की बात पता चली है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे मुकुंदपुर चौक के पास हादसे की सूचना मिली थी। इसमें मुकुंदपुर निवासी राकेश (23) और चालक किशनगंज निवासी मनोज (26) की जान गई। जांच में पता चला कि मनोज वैगनआर कार को टैक्सी में चलाता था। हादसे के समय वह अपने परिचित राकेश को लेकर भलस्वा डेयरी की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। फिर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। जांच में पुलिस ने पाया कि कार का एक पहिया फटा हुआ है। तेज रफ्तार में पहिया फटने से हादसा हुआ। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज किया है।