एक तरफ जहां टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना की बल्लेबाजी को देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे, वहीं वो अब किसी और अवतार में नजर आने वाले हैं। दरअसल रैना एक बार फिर आपको गाना गाते हुए सुनाई देंगे। रैना इससे पहले 2015 में फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ में भी गाना गा चुके हैं। इस गाने के बोल थे ‘तू मिला..सब मिला और क्या मांगू मैं…’
रैना ने अपने नए गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका ये गाना बड़ी तेजी से वायरल भी हो गया है। इस वीडियो में सुरेश रैना ‘सपनों के ननिहाल में’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ पत्नी प्रियंका चौधरी भी साथ नजर आ रही हैं। रैना का यह गाना रेड एफ एम पर ब्रॉडकास्ट होगा।
रैना का नया गाना सुनकर आपको यकीन नहीं होगा कि वो एक क्रिकेटर हैं। उनके सुर ताल दोनों का मेल इतना कमाल हैं कि जिसने भी सुना वो उनकी तारीफ करे बिना नहीं रह पाया। रैना को हाल ही में उनकी पुरानी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन कर लिया है।