मध्य अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को अमेरिका के कैरेबियाई क्षेत्र में इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। इस भूकंप का केंद्र होंडुरस था, इसके बाद से वर्जिन और प्यूर्टो रिको द्वीपों पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
भूकंप के चपेट में मध्य अमेरिका का लगभग 519 किमी. क्षेत्र रहा, वैसे अभी इस भूकंप से भारी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। जिसमें उत्तरी पूर्व का बर्रा पाटुका और दक्षिण पश्चिम का जॉर्ज टाउन भी प्रभावित हुआ।
इस भूकंप के बाद से ही कोस्टल क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और लोग भी इन समुद्र किनारे जाने से बच रहे हैं।