पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर सेंचुरियन टेस्ट में फ्लॉप हो तो अपने आप को टीम से बाहर कर लें। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के चयन से नाराज होने के कारण सहवाग ने तीखा बयान दिया है।
पता हो कि टीम इंडिया को केपटाउन में संपन्न पहले टेस्ट में 72 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उसने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। ओपनर शिखर धवन की जगह केएल राहुल, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल किया है।
सहवाग ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली ने शिखर धवन को एक टेस्ट में फेल होने पर बाहर कर दिया जबकि भुवनेश्वर को निकालने का कोई कारण ही नहीं। अगर सेंचुरियन में विराट कोहली फ्लॉप तो अपने आप को अगले टेस्ट से बाहर कर लें।’
बहरहाल, ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को शामिल करने का कारण कोहली ने टॉस के समय बता दिया था। मगर सहवाग इस बात से नाराज हैं कि भुवनेश्वर और धवन को किस वजह से बाहर किया गया। उन्होंने कहा, ‘भुवी को बाहर करने का फैसला सही नहीं है। यह दावा किया गया कि इशांत को कद का फायदा मिलेगा, लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाई है।’
39 वर्षीय सहवाग ने आगे कहा, ‘इशांत को किसी और गेंदबाज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता था। भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और ऐसे में उनको बाहर करना बिलकुल भी अच्छा नहीं है।’ टीम इंडिया के लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड पर रोक लगने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि मेजबान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।