भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देखिए भर्ती के दो नए नियम। गलती से भी नजरअंदाज कर दिए तो नौकरी पाने का मौका गंवा बैठेंगे।
दरअसल, भारतीय सेना में अब दो नए ट्रेड और शामिल कर दिए गए हैं। इन दोनो नए ट्रेड (पद) में सोल्जर फार्मा व सोल्जर (एमटी) ट्रांसपोर्ट सृजित किए गए हैं। इन नए ट्रेड पद भर्ती के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। इस संबंध में सेना भर्ती हैड ऑफिस से चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय में पत्र भी आया है। चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल एकेएस पिल्लई ने इन दोनों ट्रेड को शामिल करने की पृष्टि की है।
अब तक फार्मेसी ड्रिगी या डिप्लोमा धारक के लिए केवल सिविल क्षेत्र में ही सरकारी नौकरी के अवसर थे, लेकिन अब इन फार्मेसी डिग्री या डिप्लोमा धारकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आप सेना में सोल्जर फार्मा ट्रेड में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए फार्मेसी की डिग्री व या डिप्लोमा होना जरूरी है। सोल्जर जीडी व एसकेटी क्लर्क की तर्ज पर ही शारीरिक व मेडिकल परीक्षा निर्धारित मानकों के साथ पास करनी होगी।
कर्नल एकेएस पिल्लई ने बताया कि इसके अलावा सेना में दूसरा नया पद सोल्जर एमटी(सोल्जर मिल्ट्री ट्रांसपोर्ट) भी सृजित किया गया है। सेना में अब तक एक जवान को ही चालक की ट्रेनिंग देकर काम चलाया जा रहा है। स्पेशल तौर पर चालक की भर्ती नहीं हो रही थी, लेकिन अब सोल्जर एमटी नाम से नया ट्रेड शामिल किया गया है। 10वीं पास युवक वाहन चलाने का लाइसेंस बनवाकर इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
इस ट्रेड के लिए आयु 19 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। शारीरिक व मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी।। कर्नल पिल्लई ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती का फर्जीवाड़ा रोकने लिए आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है। युवकों का डॉप टेस्ट, ब्लड व यूरिन जांच, आधार वेरिफिकेशन व एडमिट कार्ड की हर स्टेज पर जांच की जाती है। 10वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन होती है। चिकित्सकों की एक विशेष टीम मेडिकल परीक्षण करती है।
भारतीय सेना में अब फार्मासिस्ट डिग्री धारक भी आ सकेंगें। सेना में इनके लिए नया ट्रेड सोल्जर फार्मा सृजित कर दिया गया है। अब 10वीं पास वाहन लाइसेंसधारक युवा सेना में सीधे चालक पद पर भी भर्ती हो सकेंगे।