ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज जोन्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘रोहित शर्मा अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की सबसे बड़ी खासियत डिफेंस होता है, जो रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे हैं। वह तकनीकी रूप से बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन आपके खेल में गलती तब होती है जब आपका डिफेंस कमजोर होता है और रोहित अपनी डिफेंस के कारण फेल हो रहे हैं।’
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अजिंक्य रहाणे की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली चार पारियों में 19.50 की औसत से केवल 78 रन ही बना पाए। मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान वन-डे मैचों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था।
जोन्स के मुताबिक कप्तान विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लगातार दो हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी है। जोन्स का यह भी मानना है कि यह बेहतर होगा कि विराट कोहली अगले मैच में रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को वापस टीम में शामिल करें।
56 वर्षीय जोन्स ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में अपकी बल्लेबाजी का 70 प्रतिशत हिस्सा डिफेंस पर निर्भर करता है और वन-डे में इसकी जरूरत 40 प्रतिशत के आस-पास होती है। रोहित की डिफेंस कमजोर है और उन्हें यही चीज फेल कर रही है। बहरहाल, तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 24 जनवरी को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।