लुधियाना: दो गुटों के बीच गोलीबारी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पंजाब के लुधियाना का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लुधियाना के सेक्टर 32 स्थित चंडीगढ़ रोड पर दो गुटों के बीच सरेआम गोलीबारी हो रही है. इस गोलीबारी में एक युवक के घायल हुआ है. इस वीडियो को पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चुनाव को लेकर पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ऐसे में सरेआम दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
20 फरवरी की है घटना
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक गुट के दर्जनों लड़के बाइक पर सवार होकर आते हैं, जिसपर दूसरे गुट के लड़के धारदार हथियार से हमला करते दिख रहे हैं. हमले के बाद बाइक सवार गुुट के लड़के भागने लगते हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने बचाव में दूसरी तरफ से फायरिंग भी की जाती है, जिसमें एक शख्स घायल हो जाता है. यह घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal