Vअभी-अभी: टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को लगा बड़ा झटका, पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की जिम्मेदारी नहीं लेगा BCCI

अभी-अभी: टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को लगा बड़ा झटका, पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की जिम्मेदारी नहीं लेगा BCCI

टीम इंडिया के क्रिकेटरों को जोरदार झटका लगा है। भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोई इंतजाम नहीं करेगा। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस संबंध में बीसीसीआई का प्रस्ताव खारिज कर दिया है।Vअभी-अभी: टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को लगा बड़ा झटका, पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की जिम्मेदारी नहीं लेगा BCCI
बोर्ड ने मांग रखी थी कि क्रिकेटर्स की पत्नियों व गर्लफ्रेंड्स के लिए एक मैनेजर अलग से नियुक्त किया जाए। मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार, मुरली विजय, अंजिक्‍य रहाणे और ऋद्धिमान साहा की पत्नियां क्रमशः अनुष्‍का शर्मा, रितिका, नुपुर, निकिता, राधिका और रोमी साथ में गई हैं। उन्हें अपने पतियों के साथ वहां दो सप्‍ताह रहने की इजाजत दी गई है। 

न्‍यूलैंड्स में जारी पहले टेस्‍ट के बाद यह अवधि खत्‍म हो रही है। अगर सीओए की ओर से बोर्ड को हरी झंडी मिल जाती तो लॉजिस्टिक्‍स मैनेजर को क्रिकेटरों की पत्नियों व गर्लफ्रेंड्स का जिम्‍मा उठाना पड़ता। उनकी यात्रा और साइट-सीइंग की जिम्‍मेदारी भी फिलहाल लॉजिस्टिक्‍स मैनेजर की है। सीओए के सामने बीसीसीआई के लॉजिस्टिक्‍स इंचार्ज मयंक पारिख का नाम रखा गया था।

इस वजह से लिया कड़ा फैसला

हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्‍त सीओए ने बोर्ड मैनेजमेंट को साफ कर दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्‍योंकि एक अधिकारी ऋषिकेश उपाध्‍याय पहले से ही टीम के साथ मौजूद हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रस्ताव बीसीसीआई से या फिर टीम प्रबंधन में से किस जगह से निकला है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com