पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अपग्रेडेड वर्शन हैं। कोहली की आक्रमकता की तुलना गांगुली से करते हुए सहवाग ने ध्यान दिलाया कि दोनों कप्तानों के नेतृत्व में टीम इंडिया का विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। सहवाग ने कहा कि कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और वह सर्वकालिक महान कप्तान बन सकते हैं।
सहवाग ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ‘कोहली की आक्रमकता की तुलना गांगुली से की जा सकती है। वह गांगुली के अपग्रेडेड वर्शन हैं। गांगुली की कप्तानी में हमने विदेशी जमीन पर कुछ यादगार जीत दर्ज की और अब कोहली की कप्तानी में भी यह ट्रेंड चल रहा है।’
सहवाग ने आगे कहा, ‘कोहली सीरीज जीत के मामले में नंबर-1 कप्तान हैं। अगर हम पिछली आठ सीरीज का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।’
हालांकि, सहवाग ने साथ ही कहा कि कोहली की तुलना अन्य दिग्गजों से करना जल्दबाजी होगी, इसके लिए थोड़े समय की जरुरत है। उन्होंने कहा, ‘यह कहने के बाद बोलना चाहता हूं कि हमें अभी पूर्व दिग्गज कप्तानों के साथ कोहली की तुलना नहीं करना चाहिए। अभी कोहली को बतौर कप्तान थोड़े समय और अनुभव की जरुरत है, ताकि वह उस मुकाम तक पहुंच सकें जहां अन्य कप्तान पहुंचे हैं। हां कोहली का कप्तानी करते हुए विश्वास जरूर बढ़ा है।’
‘नजफगढ़ के नवाब’ से मशहूर सहवाग ने कहा, ‘अन्य कप्तानों की तुलना में कोहली परिपक्व हुए और अपने व्यक्तिगत खेल को अलग स्तर तक ले गए। उन्होंने कप्तानी का दबाव नहीं लिया। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अपने खेल में भी सुधार किया। वह टीम में फिटनेस का ट्रेंड लेकर आए।’
इसके अलावा सहवाग ने कोहली की खूबी गिनाते हुए कहा, ‘वह व्यक्तिगत खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ निकलवाते हैं। जिस दिन गेंदबाज प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, उस दिन कोहली के बुरे दिन आ जाएंगे। उनकी ताकत मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal