हुवावे आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन हुवावे नोवा 3 और हुवावे नोवा 3आई को लॉन्च करेगी। दोनों फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में 11 बजे होगी। आपको याद दिला दें कि नोवा 3 और नोवा 3आई को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन की खासियतों की बात करें हुवावे 3 और हुवावे 3आई दोनों फोन में 4 कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन की अमेजॉन इंडिया से हो सकती है।
हुवावे नोवा 3 और नोवा 3आई की कीमत
नोवा 3 को चीन में 2,999 चीनी युआन यानि 30,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं नोवा 3आई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 20,300 है।
हुवावे नोवा 3 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर हाई सिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
हुवावे नोवा 3 का कैमरा
हुवावे नोवा 3 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक लेंस 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट पर भी डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ फेस अनलॉक और 3D क्यूमोजी मिलेगी जैसा कि एप्पल का एनिमोजी है। इसके अलावा फोन में 3750mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
हुवावे नोवा 3आई की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में भी डुअल सिम सपोर्ट, 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर हाईसिलिकन किरिन 710 प्रोसेसर, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24+2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।